PM Modi Inaugurates Bagha Railway Bridge Eases Commuting for Locals पीएम ने रिमोट से आरओबी किया लोकार्पित, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPM Modi Inaugurates Bagha Railway Bridge Eases Commuting for Locals

पीएम ने रिमोट से आरओबी किया लोकार्पित

गुरुवार को पीएम मोदी ने मधुबनी की सभा से बगहा रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इससे बगहा में आवागमन शुरू हो गया है। करीब 42 करोड़ की लागत से बने इस पुल से स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 25 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
पीएम ने रिमोट से आरओबी किया लोकार्पित

बगहा,हसं/नप्र। गुरुवार को मधुबनी की सभा से पीएम मोदी ने बगहा रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही बगहा रेलवे ब्रिज पर आवागमन शुरू हो गया। एनएच के कनीय अभियंता नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे से बगहा रेलवे ब्रिज पर आवागमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के कारण पूरा देश शोक में है। ऐसे में ओवर ब्रिज के उद्घाटन में पूरी तरह से सादगी बरती गई। प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश यादव, क्वालिटी इंजीनियर अरविंद सिंह, स्ट्रक्चर इंजीनियर प्रकाश सिंह, सर्वेयर पंकज यादव, सुपरवाइजर धनंजय सिंह व पुलिस पदाधिकारी व जवान के देखरेख में पुजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू किया गया। गौरतलब हो कि करीब 42 करोड़ की लागत से 3 वर्षों में बनकर तैयार हुआ बगहा रेलवे ब्रिज। बगहा रेलवे ब्रिज के पर आवागमन शुरू हो जाने से बगहा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बगहा रेलवे ढाला पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। पुल के शुभारंभ हो जाने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। वही रेलवे ढाला के व्यवसाईयों ने एक बार फिर रेल ओवर रेलवे ब्रिज के डिजाइन पर नाराजगी व्यक्ति की है तथा इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।