TM Bhagalpur University 48th Convocation Ceremony Governor to Award Degrees and Medals टीएमबीयू का 48वां दीक्षांत समारोह आज, 182 छात्रों को राज्यपाल देंगे गोल्ड मेडल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTM Bhagalpur University 48th Convocation Ceremony Governor to Award Degrees and Medals

टीएमबीयू का 48वां दीक्षांत समारोह आज, 182 छात्रों को राज्यपाल देंगे गोल्ड मेडल

- इसके अलावा 5117 छात्रों को दिया जाएगा डिग्री व प्रमाण पत्र भागलपुर, वरीय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू का 48वां दीक्षांत समारोह आज, 182 छात्रों को राज्यपाल देंगे गोल्ड मेडल

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का 48वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। इस मौके पर टीएमबीयू के जहां 182 छात्रों को गोल्ड मेडल और स्मृति पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ टीएमबीयू के 5117 छात्रों को डिग्री एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल का दावा है कि विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में छात्रों को गोल्ड मेडल, स्मृति पदक व डिग्री कुलाधिपति द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा कुलाधिपति द्वारा 5517 छात्रों के साथ-साथ पीएचडी हासिल करने वाले डिग्री धारकों को कुलाधिपति शपथ भी दिलाएंगे। कुलाधिपति को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है तो वे अपने टीएमबीयू आगमन के दौरान विश्वविद्यालय के गेस्ट हाऊस में कुछ पल के लिए आराम करेंगे।

दिन में जिला-पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा, शाम को हुआ मॉकड्रिल

गुरुवार को दिन में जहां कुलाधिपति के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल एवं तैयारियों का जायजा लिया तो वहीं शाम को टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अगुवाई में विश्वविद्यालय की टीम ने मॉकड्रिल हुआ। इस मौके पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिया। दिन में दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों को समारोह का परिधान व एंट्री पास दिया गया। बकौल कुलपति प्रो. जवाहर लाल, दीक्षांत समारोह के मंच पर सिर्फ गोल्ड मेडल विजेता छात्रों को ही मेडल व स्मृति पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं पीएचडी धारकों को शुक्रवार को बीएन कॉलेज में सुबह छह बजे से पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पीजी की डिग्री व प्रमाण पत्र बीएन कॉलेज में तो स्नातक की डिग्री व प्रमाण पत्र टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में दिया जाएगा। जबकि मारवाड़ी कॉलेज में हर प्रकार के वोकेशनल कोर्स की डिग्री व प्रमाण भी प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।