15000 पुआल के टाल में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक
पथरगामा के बारकोप गांव में बुधवार रात एक भीषण आग लगी, जिसमें लगभग 15,000 पुआल जलकर खाक हो गए। यह घटना रात 1:30 बजे हुई, जब ग्रामीण सो रहे थे। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी की कमी के...

पथरगामा। पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप गांव के समीप बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के समीप स्थित पुआल के एक बड़े टाल में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 15,000 पुआल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। यह घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब अधिकांश ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। आग की लपटें जब आसमान छूने लगीं, तब एक ग्रामीण की नजर इस पर पड़ी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां पानी की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल गाड़ी के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी मात्रा में पुआल के जलने से आर्थिक क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जलने वाला पुआल स्थानीय निवासी पंचू पंडित और सिकंदर मंडल का था। दोनों ने बताया कि पुआल मवेशियों के चारे के लिए जमा किया गया था। आगजनी की घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है और अब मवेशियों को खिलाने के लिए चारे की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।