मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरी अमृत भारत एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहली बार अमृत भारत एक्सप्रेस 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंची। ट्रेन 23 मिनट की देरी से आई और हाजीपुर के लिए रवाना हुई। सफाईकर्मियों का यूनिफॉर्म ट्रेन के रंग से मेल खाता...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से गुरुवार को पहली बार 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस गुजरी। पहले दिन यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 23 मिनट की देरी से शाम 04.15 बजे की जगह 04.36 बजे पहुंची। यहां छह मिनट रुककर ट्रेन हाजीपुर के लिए शाम 04.42 बजे रवाना हुई।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन का क्रू भी बदला गया। यहां से डीडीयू के लोको पायलट बीडी महतो और सहायक लोको पायलट एएस यादव ने ट्रेन की कमान संभाली। वहीं, सहरसा के लोको पायटल पिंकू चौधरी व सहायक लोको पायलट कविराज ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक लेकर आए थे। ट्रेन मैनेजर रंजन कुमार सिंह ही ट्रेन को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) तक लेकर जाएंगे। वहीं, मुजफ्फरपुर के सीडीओ राजीव रंजन अमृत भारत ट्रेन से हाजीपुर तक गए।
ट्रेन के रंग से मिलता-जुलता था सफाईकर्मी का यूनिफॉर्म :
इस ट्रेन के सफाईकर्मियों का यूनिफॉर्म भी अलग रखा गया है। इसका थीम ट्रेन की बोगियों के रंग से मिलता जुलता है। सफाईकर्मियों का पोशाक सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के कर्मियों से अलग था। ट्रेन के आगमन को लेकर जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
02 मिनट का मौन रख आतंकी हमले में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि
जंक्शन पर ट्रेन के आगमन से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर पहलगामा में हुए आतंकी हमले में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सादे समारोह की अध्यक्षता वरीय डीईएन-थ्री रितेश कुमार कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर एसीएम टीसी शैलेंद्र कुमार, एडीईएन सोगारथ पासवान, एरिया अफसर रामशंकर महतो, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजू कुमार, डीसीआई नीरज कुमार पांडेय, टीआई नवीन कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, रेल थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय कुमार शर्मा व अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।