Police Arrest History-Sheeter Nikki Talian After Assaulting Station Officer Outside Hotel मेरठ : दरोगा से मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Arrest History-Sheeter Nikki Talian After Assaulting Station Officer Outside Hotel

मेरठ : दरोगा से मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Meerut News - सरूरपुर में भूनी चौकी प्रभारी अमित कुमार के साथ होटल के बाहर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निक्की तालियान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। घटना के दौरान आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 25 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : दरोगा से मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे सरूरपुर में भूनी चौकी प्रभारी से होटल के बाहर मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निक्की तालियान उर्फ विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूनी चौकी प्रभारी को सरूरपुर में होटल के बाहर उस समय पीटा था, जब चौकी प्रभारी महिला मित्र के साथ यहां आया था। मामले ने तूल पकड़ा तो एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था और जांच एसपी देहात को दी थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सरूरपुर के भूनी चौकी पर तैनात दरोगा अमित कुमार बुधवार शाम चौकी क्षेत्र के होटल पर अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। दरोगा का किसान नेता से विवाद चल रहा था। मौका देख अरुण निवासी छुर और उसके साथियों ने दरोगा की होटल से बाहर आते समय महिला मित्र के साथ वीडियो बना ली। दरोगा ने विरोध किया तो अरुण और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान निक्की तालियान निवासी छुर भी साथ बताया गया। पुलिस ने होटल मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। निक्की का एक मकान कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड पर भी है और यहीं आरोपी छिप गए थे। इसकी सूचना पर तड़के सरूरपुर और कंकरखेड़ा पुलिस ने निक्की तालियान के मकान पर दबिश दी। अरुण और उसके साथी फरार हो गए, जबकि निक्की तालियान को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस की पिस्टल छीनकर किया फायर

निक्की को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। कंकरखेड़ा में आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायर कर दिया। पुलिस कार्रवाई में निक्की के पैर में गोली लगी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया निक्की सरधना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई प्रचलित है। फरार आरोपी अरुण निवासी छुर भी सरधना थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

दरोगा और युवकों के बीच तनातनी में हुई वारदात

भूनी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान कई बार स्थानीय युवकों को धमकाया था। इसी को लेकर कई किसान नेता और स्थानीय युवकों का दरोगा से विवाद हो चुका था। बुधवार को दरोगा को महिला मित्र के साथ देखकर इन्हीं युवकों ने दरोगा की वीडियो बना ली। वीडियो को अधिकारियों को देकर कार्रवाई कराना चाहते थे। दरोगा और इन युवकों में वीडियो डिलीट करने को लेकर कहासुनी और फिर मारपीट हुई।

कहां गायब हो गई सीसीटीवी की डीवीआर

घटना के बाद होटल मैनेजर और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच की बात कर रहे थे। अचानक पुलिस ने कहानी बदली और डीवीआर लूटकर ले जाने की बात बताने लगे। इसी आधार पर इन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।