Police Seize 9mm Pistol from Criminals in Muzaffarpur Uncover Illegal Arms Network मोतीपुर में गिरफ्तार शातिरों के पास मिली स्पेनिश कंपनी की ‘एललामा पिस्टल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Seize 9mm Pistol from Criminals in Muzaffarpur Uncover Illegal Arms Network

मोतीपुर में गिरफ्तार शातिरों के पास मिली स्पेनिश कंपनी की ‘एललामा पिस्टल

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से स्पेनिश कंपनी एललामा की 9 एमएम पिस्टल जब्त की। पिस्टल की कीमत 12 लाख रुपये है। गिरफ्तार सुजीत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर में गिरफ्तार शातिरों के पास मिली स्पेनिश कंपनी की ‘एललामा पिस्टल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर के धूमनगर में छापेमारी के बाद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चार शातिरों के पास से पुलिस ने स्पेनिश कंपनी एललामा की 9 एमएम पिस्टल जब्त की है। इस पिस्टल की कीमत भारत में 12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी खूबी है कि यह फंसती नहीं है, ब्रश्ट फायर में कुछ सेकेंड में ही पूरी मैगजीन खाली हो जाती है। पिस्टल के मैगजीन में 16 राउंड गोली तक लोड किया जा सकता है। मोतीपुर में बरामद स्पेनिश पिस्टल पर 1837 से 1937 लिखा है।

एललामा स्पेनिश कंपनी भारत समेत अलग-अलग देशों के आर्मी के लिए पिस्टल सप्लाई करती है। भारत में सामान्य लोगों के लिए इस पिस्टल को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, शातिरों के पास से एक देसी स्तर की बनी 9 एमएम की पिस्टल भी जब्त हुई है, जिस पर मेड इन जर्मनी लिखा है।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने गुरुवार को बताया कि कथैया के कुड़िया गांव में प्रेमिका के परिवार वालों पर दबाव बनाने के लिए शातिर सुजीत ने अपने अपराधी दोस्तों को बुलाया था। कार से पहुंचे शातिरों ने गांव में फायरिंग की। विरोध होने पर सभी कार से मोतीपुर की ओर भागे। इसकी सूचना एसएसपी सुशील कुमार को ग्रामीणों ने दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम को भाग रहे अपराधियों की घेराबंदी करने के लिए कहा। पुलिस टीम ने अपराधियों को मोतीपुर में धूमनगर के पास घेरा तो सभी कार से उतरकर भागे। अलग-अलग दिशा में भाग रहे अपराधियों की जवानों ने पीछा किया। सिपाही संजय पाना छपरा गांव के अपराधी पंकज के पीछे था। पंकज ने 9 एमएम के देसी पिस्टल संजय तान ट्रिगर दबाया। लेकिन, मिस फायर हो गई। इससे सिपाही की जान बच गई। पुलिस जवानों ने खदेड़कर तीन अपराधी पाना छपरा के पंकज कुमार, कथैया थाना के कुड़िया गांव निवासी सुजीत कुमार व मोतीपुर के सिंगैला गांव निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। इसमें से पंकज के पास से देसी पिस्टल, जिसकी मैगजीन से चार गोलियां मिली। सुजीत के पास से एललामा पिस्टल मिली, जिसके मैगजीन में चार गोलियां लोड थीं। वहीं सूरज के पॉकेट से दो कारतूस मिले।

दो बंदूक के साथ धराया 70 वर्षीय बुजुर्ग :

पुलिस टीम ने तीनों शातिरों से पूछताछ की। अपराधी सरगना पंकज ने पुलिस को बताया कि वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के साथ हथियार तस्करी का भी धंधा करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह गांव के ही शशिभूषण शाही के घर में हथियार छिपाकर रखता है। इसके बाद पुलिस पंकज को साथ में लेकर पाना छपरा गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखकर 70 वर्षीय बुजुर्ग शशिभूषण शाही भागना चाहा। उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। उसके बेड के नीचे से दो एकनाली बंदूक बरामद की गई। एक बंदूक के कवर से 8 एमएम की गोली बरामद हुई। हथियारों के संबंध में कोई कागजात अपराधियों ने प्रस्तुत नहीं किए।

प्रेमिका के लिए गांव में वर्चस्व बनाने को की फायरिंग :

ग्रामीण एसपी ने बताया कि वर्चस्व के लिए फायरिंग करने की बात गिरफ्तार सुजीत ने स्वीकार की है। बताया कि कुड़िया गांव की रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले उस लड़की को लेकर भाग गया था। लेकिन, ग्रामीणों के दबाव पर उसे लड़की को घर भेजना पड़ा। सुजीत उससे शादी करना चाहता है। लेकिन, लड़की के परिवार वाले व अन्य ग्रामीण इसके लिए राजी नहीं हैं। अपना वर्चस्व बनाने और गांव वालों पर धाक जमाने के लिए सुजीत ने अपने अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग की थी।

विदेशी पिस्टल की तस्करी का बड़ा नेटवर्क, तह तक नहीं पहुंच पाती पुलिस :

जिले में विदेशी पिस्टल व अन्य हथियारों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क है। कई बार विदेशी पिस्टल जब्त हो चुकी है, लेकिन पुलिस इसके सप्लायर के तह तक नहीं पहुंच पा रही है। 18 अप्रैल 2022 को नगर थाने की पुलिस को नानक शरण गली निवासी व्यवसायी नरेंद्र कुमार उर्फ मनीष के घर पर विदेशी पिस्टल की डील की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां से पुलिस ने ग्लॉक श्रेणी की 9 एमएम पिस्टल जब्त की थी। यह पिस्टल आईपीएस अफसरों को ही दी जाती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके बाद बीते साल मुशहरी में पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोविंद के पास से चेक गणराज्य निर्मित सीजेड 75 श्रेणी की विदेशी पिस्टल और 9 एमएम बोर की 74 गोलियां जब्त की गई थी। अब स्पेनिश कंपनी की एललामा पिस्टल जब्त हुई है। इससे पहले सदर थाना के बीबीगंज में ठेकेदार से मेड इन जर्मनी और मिठनपुरा में स्मैक तस्कर परवेज के पास से मेड इन जर्मनी की 9 एमएम पिस्टल जब्त हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।