सहरसा व एलटीटी के बीच साप्ताहिक होगा अमृत भारत का परिचालन
सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का साप्ताहिक परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन हर शुक्रवार एलटीटी से और हर रविवार सहरसा से चलेगी। ट्रेन का भाड़ा सामान्य मेल-एक्सप्रेस...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहरसा व एलटीटी के बीच चली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन साप्ताहिक होगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से प्रत्येक शुक्रवार और सहरसा से प्रत्येक रविवार को ट्रेन रवाना होगी। नियमित परिचालन के लिए इसका नंबर बदला दिया गया है। इसका नियमित परिचालन 11015/11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से होगा। गुरुवार को 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का इनॉगरल परिचालन हुआ।
बताया जाता है कि इस ट्रेन का भाड़ा मेल-एक्सप्रेस ट्रेन से 80 रुपये अधिक है। सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का मुजफ्फरपुर से एलटीटी के लिए 415 रुपये भाड़ा है। वहीं, इस अमृत भारत का 495 रुपये है। गुरुवार दोपहर 03.08 बजे यूटीएस काउंटर खिड़की संख्या 10 से ट्रेन के लिए पहला जेनरल टिकट कटा। वहीं, देर शाम तक स्लीपर के टिकट के लिए रेलवे ने आरक्षण विंडो नहीं खोला था।
एलटीटी जाने को रविवार सुबह 8.35 बजे आएगी अमृत भारत :
सहरसा से रविवार को खुलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस समस्तीपुर सुबह 07.05 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट के रुकने के बाद 07.10 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। मुजफ्फरपुर यह ट्रेन सुबह 08.35 बजे पहुंचेगी और 08.40 बजे हाजीपुर के लिए खुलेगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी यह ट्रेन सिर्फ पांच मिनट रुकेगी। मालूम हो कि, यह बिहार, पूर्व मध्य रेलवे और समस्तीपुर रेल मंडल की दूसरी अमृत भारत ट्रेन है। इससे पहले दरभंगा से आनंद विहार के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।