Police Hunt for Amit Kumar in 8 Lakh Rupees Medical Admission Scam आठ लाख की ठगी के आरोपित के घर पर छापा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Hunt for Amit Kumar in 8 Lakh Rupees Medical Admission Scam

आठ लाख की ठगी के आरोपित के घर पर छापा

जोधपुर सदर बाजार की पुलिस मेडिकल में नामांकन के लिए आठ लाख रुपये की ठगी के आरोपित अमित कुमार की तलाश में मुजफ्फरपुर पहुंची। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार था। अमित पर आरोप है कि उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
आठ लाख की ठगी के आरोपित के घर पर छापा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल में नामांकन के लिए आठ लाख रुपये की ठगी के आरोपित दामुचक के निवासी अमित कुमार की तलाश में जोधपुर सदर बाजार की पुलिस गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। काजी मोहममदपुर थाने की पुलिस के साथ टीम ने अमित के घर पर छापेमारी की। हालांकि, वह फरार बताया गया। पुलिस टीम ने उसे जोधपुर कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराने के लिए परिजनों को कहा।

जोधुपर से आए दारोगा कालू सिंह ने बताया कि अमित के खिलाफ मो. असलम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि जोधपुर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन कराने का अमित ने झांसा दिया था। कंसल्टेंसी के माध्यम से नामांकन होता, लेकिन उसने रुपये लेने के बाद भी नामांकन नहीं कराया। रुपये वापसी के लिए उससे कई बार कहा, लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मेडिकल में नामांकन के लिए ठगी के आरोपित अमित कुमार की तलाश में जोधपुर आई, लेकिन आरोपित फरार पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।