Fake Attendance Scandal at Narmili Middle School Education Department Orders Investigation तीन शिक्षकों से मांगा गया शोकॉज, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsFake Attendance Scandal at Narmili Middle School Education Department Orders Investigation

तीन शिक्षकों से मांगा गया शोकॉज

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नर्मिली में कार्यरत तीन शक्षिकों

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 25 April 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
तीन शिक्षकों से मांगा गया शोकॉज

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नर्मिली में कार्यरत तीन शक्षिकों का ई-शक्षिा कोष पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आया है। शक्षिकों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शक्षिा विभाग ने जांच का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि ई-शक्षिा कोष पर उपस्थिति की समीक्षा के दौरान मिडिल स्कूल नर्मिली के प्रभारी एचएम अरविंद कुमार, सहायक शक्षिक अरुण कुमार झा और सहायक शक्षिकिा कुमारी अर्चना द्वारा फर्जी उपस्थिति बनाने का खुलासा हुआ। इस पर विभाग ने पत्र जारी कर तीनों शक्षिक से स्पष्टीकरण पूछा। विभाग की मानें तो शक्षिको पर आरोप है कि वह सभी ई-शक्षिा कोष पर अपनी फर्जी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। सेल्फी की जगह पूर्व के फोटो का इस्तेमाल कर इस शक्षिा कोष पर उपस्थिति बनाई जा रही थी। मामला का खुलासा होने के बाद शक्षिा विभाग ने संबंधित शक्षिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। डीपीओ स्थापना राहुल चंद चौधरी ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नर्मिली में तीन शक्षिकों द्वारा फर्जी उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है। तीनों शक्षिक से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। इसके बाद डीपीओ एमडीएम को जांच के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।