दूसरों को ताकत देने वाली पुलिस खुद पड़ रही कमजोर
Rampur News - पुलिस विभाग में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। हाल ही में टांडा में एक सिपाही और गंज थाने में एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की। पुलिसकर्मी दबाव में काम करने के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।...

दूसरो को ताकत देने के साथ कानून की रक्षा करने वाले इन दिनों कमजोर पड़ते नजर आ रहे है। इसका ही परिणाम है कि पुलिस विभाग में होने वाली आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले टांडा में तैनात सिपाही के आत्महत्या कर लेने के बाद गुरुवार को गंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसवाले ने आत्महत्या की हो। इसके पहले भी कई दरोगा और सिपाही तक मौत को गले लगा चुके हैं। दबाव में काम करने की वजह से
रामपुर। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पुलिसवालों को कहीं न कहीं राजनेताओं और अधिकारियों के दबाव में काम करना होता है। उन्हें दबाव में कभी कभी अपनी ड्यूटी से और अपने ईमान से समझौता करना पड़ता है। कुछ पुलिसवाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और या तो नौकरी छोड़ देते हैं या फिर अपनी जान दे देते है।
हैवी वर्क प्रेशर
रामपुर। कई मामले में ऐसा देखा गया है कि पुलिसवालों की शिकायत रहती है कि उन्हें काफी दबाव में और कई घंटे लगातार काम करना पड़ता है। 24 घंटे में किसी भी वक्त ड्यूटी पर लगा दिया जाना। त्योहारों में छुट्टी ना मिलना, प्रोत्साहन की कमीं। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने जूनियर का शोषण करना भी इनमें से एक कारण हो सकता है।
परिवार को समय न देना भी बन रहा वजह
रामपुर। हर चौराहों, एंट्री-एग्जिट प्वॉइंट, वीवीआईपी और थानों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी मानसिक तनाव में जी रहे हैं। कोई लंबी ड्यूटी से परेशान है तो कोई अवकाश न मिलने से परिवार को समय न दे पाने की वजह से तनाव में है। इस तनाव के विषय में वे न किसी से कुछ कह पा रहे हैं और न ही उनकी कोई सुनने वाला है। यही वजह है बीते कुछ वर्षों में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या करने की बाढ़ सी आ गई है।
10 वर्ष पहले वीक ऑफ देने को हुई थी पहल
रामपुर। पुलिस कर्मियों ने बताया कि साप्ताहिक छुट्टी देने की कभी पहल नहीं हुई है। लखनऊ के एक थाने में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक अवकाश देने की पहल की थी। लेकिन, बाद में इस पर अमल नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।