Violent Clash in Pupra Two Injured in Family Feud पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में दो जख्मी, रेफर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsViolent Clash in Pupra Two Injured in Family Feud

पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में दो जख्मी, रेफर

पुपरी में पूर्व विवाद के चलते एक मारपीट की घटना हुई, जिसमें विनोद राम के पुत्र जय बहादुर और श्याम साह के पुत्र ललन साह घायल हो गए। ललन नशे में धूत होकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में दो जख्मी, रेफर

पुपरी। पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में वश्विनाथपुर के विनोद राम का पुत्र जय बहादुर कुमार व बछारपुर के श्याम साह का पुत्र ललन साह शामिल हैं। उक्त दोनों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया हैं। जानकारी के अनुसार बछारपुर के ललन साह नशे में धूत होकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इसके जवाब में परिवार के सदस्यों ने भी ललन की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने ललन साह व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। इसे बाद में छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।