शौचालय में फर्जीवाड़ा, खंगाला जा रहा अपात्रों का पूर्व का रिकार्ड
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पलौला में अपात्रों को शौचालय आवंटित करने के मामले में बुधवार को भी जांच जारी है। जांच में सामने आया है क

जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव पलौला में अपात्रों को शौचालय आवंटित करने के मामले में बुधवार को भी जांच जारी है। जांच में सामने आया है कि आठ अविवाहित और गांव से बाहर रहने वाले कई लोगों को शौचालय आवंटित कर दिए गए। जो अविवाहित अपात्र मिले हैं उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। अविवाहित अपात्रों के परिवार में पूर्व में तो किसी ने शौचालय का लाभ नहीं लिया, इस बिंदु पर अब जांच की जाएगी। मामले से जुड़ी पत्रावली जांच टीम को मिल चुकी है। गांव पलौला में 19 अपात्रों को शौचालय आवंटित करने का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में डीपीआरओ के निर्देश पर एडीपीआरओ विमल कुमार जांच कर रहे हैं। बुधवार को भी मामले में जांच जारी रही। जांच कर रहे एडीपीआरओ विमल कुमार ने बताया कि 19 अपात्रों में से आठ अपात्र अविवाहित मिले हैं जिनके नाम शौचालय आवंटित किए गए हैं। इनके अलावा कई अपात्र ऐसे हैं, जो रामपुर, जोया समेत गांव से बाहर अन्य स्थानों पर रहते हैं। अब इस मामले में अविवाहित अपात्रों का पूरा रिकार्ड खंगाला जाएगा। उनके परिवार में पूर्व में किसी ने शौचालय का लाभ लिया है या नहीं। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एडीपीआरओ ने बताया कि मामले में गुरुवार को भी जांच जारी रहेगी। मामले से जड़ी सभी पत्रावली प्राप्त हो चुकी है। अब पत्रावलियों के आधार पर जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।