अधिवक्ता परिषद जिला इकाई ने डीएम को ज्ञापन सौपा
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अधिवक्ता परिषद ने राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश को उच्च न्यायपालिका में शुचिता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव सौंपा। परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने इसे...

अम्बेडकरनगर। अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली को संबोधित उच्च न्यायपालिका में शुचिता, पारदर्शित व जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव की प्रति जिलाधिकारी को सौंपा। परिषद जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि यह प्रस्ताव उच्च न्यायपालिका की पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और लोक विश्वास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ज्ञापन देने वालों मंे वरिष्ठ अधिवक्ता इन्द्रमणि शुक्ल, करम चन्द्र यादव, सुमन कुमारी, जय प्रकाश सिंह, चन्द्रभाल पांडेय, बृजराज पांडेय सुरेश चन्द्र पांडेय व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।