इटावा में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कूदकर बचाई जान
Etawah-auraiya News - शहर के मेहरा चुंगी के पास एक कार में अचानक आग लग गई। गुजरात नंबर की कार में सवार तीन लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण कार में शॉर्ट सर्किट हुआ। फायर ब्रिगेड को सूचना...

शहर के मेहरा चुंगी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। गुजरात नंबर की कार में सवार तीन लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर गुरुवार शाम कार जा रही थी। तभी भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण कार में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। कार सवार तीन लोग आग लगने की बजह से कार से कूदकर भाग निकले। उन्होंने जलती हुई कार का वीडियो तो बनाया, लेकिन आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस घटना ने एक बार फिर गर्मी के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक गर्मी में वाहनों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उधर पुलिस कार सवारों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।