Environmental Education in Schools QR Codes for Tree Identification पेड़ पर लगा क्यू आर कोड देगा नौनिहालों को पूरी जानकारी , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsEnvironmental Education in Schools QR Codes for Tree Identification

पेड़ पर लगा क्यू आर कोड देगा नौनिहालों को पूरी जानकारी

Hathras News - हाथरस में बेसिक स्कूलों के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में लगे पेड़ों पर क्यू आर कोड चस्पा किए जाएंगे, जिससे बच्चे पेड़ की प्रजाति, लाभ और हानि के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 25 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर लगा क्यू आर कोड देगा नौनिहालों को पूरी जानकारी

-शासन स्तर की ओर से जारी किए गए है दिशा निर्देश

हाथरस: बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को वाकयदा पेड़ों की प्रजाति से लेकर उसके लाभ और हानि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए स्कूलों में लगे पेड़ों पर क्यू आर कोड चस्पा किए जायेंगे। जिसे स्केन के करने के बाद विद्यार्थियों को पेड़ के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

कराया गया ईको क्लबों का गठन

बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को पर्यावरण,स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा सके। इसके लिए कुछ माह पूर्व हर विद्यालय में ईको क्लब का गठन कराया गया। इसके लिए हर स्कूल में नोडल शिक्षक की जिम्मेदारी तय की गई। नोडल शिक्षक के स्तर से स्कूल में पांच पांच ग्रुप छात्रों के पृथ्वी, जल, आकाश, वायु, अग्नि के बनाए गए। बनाए गए ग्रुपों में शामिल बच्चों को समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के अलावा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया।

हर साल लगाते है बच्चे पौधे

समाज में पर्यावरण संरक्षण अधिक से अधिक हो सके। इसके लिए पिछले कई सालों से प्रयास किए जा रहे हैं। हर साल मानसून से पहले पौधारोपण कराया जाता है। शिक्षकों के साथ साथ स्कूली बच्चे अपने हाथों से विद्यालय पौधारोपण करते है। विद्यार्थियों के स्तर से पौधारोपण तो कर दिया जाता है। लेकिन विद्यार्थियों ने कौन सा पौधा लगाया। इसकी जानकारी विद्यार्थियों को नहीं हो पाती है। इस बात को शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों के स्तर से गंभीरता से लिया गया।

क्यू आर कोड किए गए विकसित

विद्यालयों में लगे पौधे कौन से है,इन पौधों से क्या लाभ होगा और क्या हानि होगी। इसकी जानकारी बच्चों को मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से प्रयास किए गए। हर विद्यालय में नोडल शिक्षकों के जरिए स्कूलों में लगे पौधों की प्रजाति से लेकर उसके बारे समस्त जानकारी बच्चों को हो सके। इसके लिए पौधों का क्यू आर कोड तकनीकी विधि के जरिए विकसित किए गए। इको क्लब के माध्यम से क्यू आर कोड फार फलोरा नाम से पहल की गई। पहल का उद्देश्य डिजिटल दक्षता को विकसित करना तथा मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बढ़ावा देना एवं डिजिटल नवाचार के साथ पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना है l गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के अंदर अथवा बाहर की वनस्पतियों अशोक,नीम,बरगद,शहतूत आदि की पहचान हेतु व्यापक जानकारी वाले क्यू आर कोड तैयार किए गए।

स्कैन करके ले सकेंगे जानकारी

विद्यालयों में लगे पौधों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबों को नहीं पलटना पड़ेगा। विद्यालय में लगे पेड़ पर चस्पा क्यू आर कोड को अपने मोबाइल व स्कूल की टेबलेट के जरिए स्केन करके वृक्ष के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। पेड़ के बारे में समस्त जानकारी क्यू आर कोड को स्क्रेन करने के बाद मिल सकेगी।

वर्जन

शासन की ओर से विद्यालयों में लगे पेड़ों का क्यू आर कोड जनरेट करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। पेड़ों पर क्यू आर कोड चस्पा कराए जा चुके है। जिन्हें स्केन करने के बाद बच्चों को पेड़ की समस्त जानकारी मिल सकेगी।

अश्वनी कुमार,हेड मास्टर,पीएम श्री विद्यालय गंगचौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।