गोशाला की जमीन की घेराबंदी रोकने वाले ग्रामीणों से सीओ ने मांगे कागजात
नाथनगर में निस्फअंबे पंचायत के गोशाला की 250 बीघा जमीन पर विवाद जारी है। ग्रामीणों ने एसडीओ के आदेश पर चल रहे घेराबंदी कार्य को रोक दिया। जगदीशपुर सीओ ने दस्तावेज मांगने पर ग्रामीणों से कोई ठोस कागजात...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत के सरदारपुर स्थित गोशाला की 250 बीघा का जमीन विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीओ के निर्देश पर बुधवार को चल रहे घेराबंदी के काम को दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर बंद करा दिया था। गुरुवार को इसी मामले की सुनवाई के लिए जगदीशपुर सीओ हबीबपुर थाना पहुंचे और ग्रामीणों से असल दस्तावेज की मांग की। हालांकि ग्रामीण मौके पर कोई ठोस कागजात नहीं दिखा सके।
जगदीशपुर सीओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। फिलहाल किसी ने कोई ठोस कागजात नहीं दिखाया है। बिना कागजात काम में बाधा डालनेवाले पर आगे कारवाई की अनुशंसा की जाएगी। उधर ग्रामीणों ने दावा किया है की वे लोग वर्षों से जमीन के रैयत हैं। अब कुछ व्यापारी की उस जमीन पर नजर है और उस पर कुछ प्रशासनिक कर्मियों की मिलीभगत से गोदाम बना रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।