आज से 27 तक 11 बजे तक ही स्कूल : डीएम
संभावित लू और भीषण गर्मी को देख लिया गया निर्णय प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में संभावित लू और दोपहर में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां 11 बजे के बाद प्रतिबंधित की गयी हैं। यानी शुक्रवार से सुबह 11 बजे तक ही स्कूल खुले रहेंगे। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी किया है। यह आदेश 27 अप्रैल तक प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। आदेश के मुताबिक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में लू चलने से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में तमाम विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। जारी आदेश का अनुपालन कराने के लिए डीईओ, एसडीओ और पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।