गर्मी से जनजीवन प्रभावित, 41 डिग्री पर पहुंचा तापमान
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। कड़ी धूप होने से बढ़ी गर्मी और उमस से जनजीवन प्रभावित

गाजीपुर, संवाददाता। कड़ी धूप होने से बढ़ी गर्मी और उमस से जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर से लेकर गांव तक लोग धूप के साथ हो रही उमस से परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से मुसीबत और बढ़ गई है।
तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार को गाजीपुर का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम कब अपना तेवर नरम करेगा, इसको लेकर गांव के चौराहों पर चर्चा होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक की यह समस्या बनी रहेगी। गर्मी और उमस से बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। डिहाइड्रेशन के चलते अस्पतालों में बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं बुजुर्गों को भी मौसम के चलते स्वास्थ्य की समस्याओं से जुड़ी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं।
इस गर्मी में कूलर और पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। गर्मी अधिक होने से बेल, आम, गन्ने के रस की बिक्री बढ़ गई है। उमस के कारण खेती से जुड़े काम ढंग से नहीं हो पा रहे हैं। सुबह को ही किसान खेतों में काम निपटा रहे हैं। गर्मी अधिक होने के कारण पशुओं के सामने चारे का संकट भी बन गया है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में जानवरों को चरवाहे बाहर नहीं ले जा पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।