3चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मिली स्वीकृति, हर्ष
लातेहार जिले के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चतरा सांसद कालीचरण सिंह की पहल पर केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने लातेहार और अन्य तीन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी है। इसमें...

लातेहार संवाददाता । जिले के रेलयात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। चतरा सांसद कालीचरण सिंह के सक्रिय पहल पर केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने लातेहार जिला मुख्यालय समेत चार महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। जिन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दी है उनमें लातेहार स्टेशन पर रुकनेवाली मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सं- 18009-10, छिपादोहर में 11447-48 (शक्ति पुंज),13347-48 (पलामू एक्सप्रेस) बरवाडीह जंक्शन में ट्रेन सं- 12873-74( झारखंड स्वर्ण जयंती),13025-26 (भोपाल एक्सप्रेस साप्ताहिक), 18009- 10(मुंबई एलटीटी साप्ताहिक) और केचकी में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन सं-13347-48 शामिल हैं। इस तरह जिले में सबसे अधिक बरवाडीह जंक्शन में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का अप और डाउन दोनों तरफ से ठहराव सुनिश्चित हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।