Legal Awareness Campaign in Keridari Free Legal Services for the Needy नीट 2025: अब नई विषय वस्तु की तैयारी से बचें परीक्षार्थी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLegal Awareness Campaign in Keridari Free Legal Services for the Needy

नीट 2025: अब नई विषय वस्तु की तैयारी से बचें परीक्षार्थी

नीट 2025 की परीक्षा 4 मई को प्रस्तावित है और अब विद्यार्थियों के पास बहुत सीमित समय शेष है। ऐसे में तैयारी की रणनीति को सही दिशा देना अत्यंत आवश्यक हो

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
नीट 2025: अब नई विषय वस्तु की तैयारी से बचें परीक्षार्थी

केरेडारी।प्रतिनिधि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर और प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में गुरुवार को विधिक जागरुकता रथ केरेडारी प्रखंड पहुंचा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गयी। विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन केरेडारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया । इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विकास कुमार सोनी, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल गौरव सहाय, एडवोकेट एवं उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख सुनीता देवी,बीडीओ विवेक कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, प्रधान सहायक उमेश दास, बीएओ अनुज कुमार, खुशवंत कुमार सहित सभी कर्मी भी थे। कार्यक्रम के दौरान गौरव सहाय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रासंगिकता के बारे में बताया गया। सहायता से गरीब लोग न्याय आसानी से पा सकते हैं। साथ ही सभी को प्री-लिटिगेशन और मध्यस्थता प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं विकास कुमार सोनी के द्वारा अनेक उदाहरणों के द्वारा कानूनी जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। उनके द्वारा कानून की कई धाराओं और अधिकारों से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नि:शुल्क कानूनी सुविधा जरुरतमंदों को प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस दौरान सभी से आवश्यकता पड़ने पर टौल फ्री नंबर 15100 को इस्तेमाल करने की बात कही।विधिक जागरूकता रथ जिला के अलग-अलग प्रखंडों में जाकर कानूनी जानकारी उपलब्ध करा रही है।अंत मे बीडीओ धन्यवाद देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।