अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ विभवि हजारीबाग इकाई का हुआ पुनर्गठन
हजारीबाग में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की बैठक डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासंघ के झारखंड प्रांत के महामंत्री डॉ अभय कृष्ण सिंह की उपस्थिति में विनोबा भावे विश्वविद्यालय...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग में बैठक हुई। जिसमें अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार एवं महासंघ के ही झारखंड प्रांत के महामंत्री डॉ अभय कृष्ण सिंह की उपस्थिति में विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई संघ की पुर्नगठन किया गया। जिसमें मार्गदर्शक मंडल में डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ रामकुमार चौबे अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन उपाध्यक्ष डॉ प्रणीता, डॉ अमित सिंह,महामंत्री डॉ रंजीत कुमार दास मंत्री डॉ सीताराम पांडेय, डॉ अमिता कुमारी,कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार,कार्यकारिणी सदस्य में डॉ राजू राम, डॉ ममता कच्छप, डॉ हेमंत मिश्रा, डॉ रवींद्र मिश्रा एवं श्री संतोष रविदास का गठन किया गया जिसके पश्चात विवि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। एवं आगे की रणनीति तय की गई इस बैठक का संचालन डॉ शत्रुघ्न पाण्डेय द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ गोविन्द झा द्वारा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ जयप्रकाश आनंद, डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता,डॉ. सुबोध सिंह शिवगीत, सुकल्याण मोइत्रा, डॉ सरोज रंजन, डॉ. मृतुन्जय प्रसाद,डॉ सीताराम पांडेय, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।