पीएम सूर्य घर योजना लाभर्थियों के ऋण स्वीकृति में न हो देरी
Kausambi News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम सूर्य घर योजना को लेकर सिराथू में बैठक हुई। खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ल ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि ऋण आवेदन की स्वीकृति में देरी न हो। बैंक शाखा प्रबंधक ने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे विशेष योजनाओं में एक पीएम सूर्य घर योजना को लेकर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सिराथू में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभर्थियों के ऋण आवेदन को स्वीकृति करने में किसी भी प्रकार की हीला हवाली ना की जाए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर, सीएम युवा योजना सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ऋण पत्रावली की स्वीकृति में देरी न करते हुए फाइलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। बैठक में अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक रमाकांत मौर्य ने आवेदकों के साथ भेदभाव न करने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह के खाता संचालन व रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से लोन लेने वाले पीएम सूर्य घर के लाभार्थी व सीएम युवा योजना के लाभार्थियों के आवेदन को बैंकों द्वारा स्वीकृति देने में तनिक भी देरी नहीं की जायेगी। इस दौरान आवेदनों की स्वीकृति में आने वाले परेशानियों को लेकर भी बीडीओ ने चर्चा किया। इस पर शाखा प्रबंधकों ने ऋण पत्रावली स्वीकृति करने में देरी की वजह गारंटर की जरूरत पड़ना बताया। बैठक में बीडीओ के अलावा एडीओ पंचायत व बैंकों से शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।