लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश, किया विरोध
गावां प्रखंड के गदर के ग्रामीणों ने खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग उनके साथ भेदभाव कर रहा है और मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है। गर्मी में कई घंटों...

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित गदर के ग्रामीणों ने लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गदर पावर सब स्टेशन पहुंचकर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। पूरे पंचायत में मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है। रात में कई घंटों तक बिजली काट दी जाती है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। कहा कि एक तो गर्मी हाय तौबा मचाकर रखा है, ऊपर से बिजली विभाग की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं। कहा कि यहां से माल्डा, पिहरा समेत अन्य पंचायतों में बिजली बहाल की जाती है। लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां अनियमित बिजली काटी जाती है। कहा कि जब विभाग के कर्मी और मिस्त्री से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो आवेश में आकर जवाब दिया जाता है। जब कुछ परेशानी होती है तो बुलाने पर मिस्त्री आने में टालमटोल करता है। कहा कि अगर बिजली व्यवस्था और कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो उग्र आंदोलन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे। मौके पर जितेंद्र कुमार यादव, विकास यादव, भागी राय, मो महफूज, मो मुन्ना, मो सागीर, पिंटू यादव, मो जब्बार समेत कई उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।