पाकिस्तान से आई 30 महिलाएं और पांच पुरुष निगरानी में
Bareily News - बरेली में पाकिस्तान से आकर रह रही 30 महिलाएं और 5 पुरुष पुलिस और खुफिया इकाइयों की निगरानी में हैं। हाल ही में भारत-पाकिस्तान संबंधों में खटास आने के बाद इन पर नजर रखी जा रही है, जबकि इनमें से कुछ 50...

पाकिस्तान से आकर बरेली में रह रही 30 महिलाएं और पांच पुरुष लगातार पुलिस और खुफिया इकाइयों की निगरानी में हैं। पाकिस्तान से संबंध खराब होने के बाद खुफिया इकाइयां इन सभी पर नजर रख रहीं हैं। हालांकि इनमें से कुछ 50 साल से भी ज्यादा समय से भारत में निवास कर रहे हैं। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में दरार आ गई है। इसको लेकर तमाम बिंदुओं पर कार्रवाई शुरू की गई है। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर पड़ताल भी है। बरेली में इस समय कुल 35 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं। इनमें से 30 महिलाएं व पांच पुरुष हैं। इनमें से 23 कराची, 11 लाहौर और एक रावलपिंडी का रहने वाला है। एक महिला शहनाज शाहिद को छोड़कर बाकी सभी लांग टर्म वीजा पर यहां निवास कर रहे हैं। हालात बदलने के साथ ही पुलिस व खुफिया इकाइयों ने इन सभी की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह निगरानी और सत्यापन पहले से भी कराया जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।