Voluntary Blood Donation Camp Organized at Rajkiya Polytechnic College Banka राजकीय पॉलिटेक्निक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 19 कर्मियों ने किया रक्तदान।, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsVoluntary Blood Donation Camp Organized at Rajkiya Polytechnic College Banka

राजकीय पॉलिटेक्निक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 19 कर्मियों ने किया रक्तदान।

रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन के कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में गुरुवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 25 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय पॉलिटेक्निक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 19 कर्मियों ने किया रक्तदान।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन के कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में गुरुवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 19 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान विधिवत उ‌द्घाटन रजौन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार एवं संस्थान की प्राचार्या डॉ. रानी बेगम ने किया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या डॉ. रानी बेगम ने संस्थान के छात्रों, प्राध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों को रक्तदान जैसे महान कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। यह कार्य जीवनदायिनी है। आपके द्वारा दान किया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती है। युवाओं को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कई छात्रों और कर्मचारियों ने अपना रक्तदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।