Brave Police Rescue 4-Year-Old Girl from Burning Car in Gurnaur कार में लगी आग, पुलिस ने शीशा तोड़कर मासूम बच्ची की बचाई जान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBrave Police Rescue 4-Year-Old Girl from Burning Car in Gurnaur

कार में लगी आग, पुलिस ने शीशा तोड़कर मासूम बच्ची की बचाई जान

Sambhal News - गुरुवार दोपहर को क्षेत्र साप्ताहिक बाजार में खड़ी एक कार में आग लग गई, जिससे चार वर्षीय बच्ची सोबिया की जान खतरे में पड़ गई। पुलिस ने शीशा तोड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और फिर फायर ब्रिगेड को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 25 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
कार में लगी आग, पुलिस ने शीशा तोड़कर मासूम बच्ची की बचाई जान

क्षेत्र साप्ताहिक बाजार ग्राउंड स्थित सीओ ऑफिस और सिविल कोर्ट के पीछे गुरुवार दोपहर एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठी चार वर्षीय मासूम बच्ची की जान उस समय खतरे में पड़ गई जब कार देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के गांव केवलपुर तिबेड़ा निवासी सुनील कुमार पुत्र रामजीत, एक मुकदमे की तारीख के सिलसिले में एसडीएम कोर्ट आए थे। उन्होंने अपनी चार साल की बेटी सोबिया को कार में सुलाकर कोर्ट के अंदर चले गए। कुछ ही देर बाद कार से धुआं निकलने लगा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर गुन्नौर चौकी इंचार्ज सुमित कुमार व कांस्टेबल विशाल चौधरी पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार पूरी तरह धुएं और आग की लपटों में घिर चुकी थी। बिना देरी किए चौकी इंचार्ज ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला, और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि समय रहते बच्ची को निकाल लिया गया, अन्यथा घटना भीषण रूप ले सकती थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस और फायर विभाग इसकी जांच कर रहे हैं। घटना के दौरान अस्पताल और तहसील रोड पर भारी अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्य की सराहना की है। सुमित कुमार और विशाल चौधरी की त्वरित कार्रवाई ने एक मासूम की जान बचा ली, जो प्रशासन की सतर्कता और मानवीयता का उदाहरण बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।