बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
सुरसंड में एक युवक रंजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक बारात से लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और लगभग दो किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और...

सुरसंड। थाना क्षेत्र के कोआड़ी लचका (एसएच 87) के निकट बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक रंजीत कुमार (27 वर्ष) पुपरी थाना क्षेत्र के कुसैल गांव निवासी परीक्षण राय का पुत्र था। जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव से थाना क्षेत्र के बखरी गांव में अन्य लोगों के साथ एक बारात में आया था। वापस लौटने के दौरान वह एसएच 87 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। घटना इतनी विभत्स थी कि मृतक वाहन के चपेट में आकर लगभग दो किमी तक घसीटता रहा। इससे युवक का शव क्षत-वक्षित हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे, पीएसआई राजीव कुमार पांडे, एएसआई अरुण कुमार पुरी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन में फंसकर शव लगभग दो किमी तक सड़क के बीचो-बीच घसीटता रहा। घटनास्थल से बाइक का टूटा हुआ कुछ अवशेष बरामद हुआ है। प्रथम द्रष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। लेकिन घटनास्थल से मृतक का क्षतग्रिस्त बाइक बरामद नहीं होना संदेह उत्पन्न कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला स्पष्ट होगा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो डालकर लोगों से पहचान करने की अपील किया था। उसके आधार पर ही मृतक की पहचान हो सकी। इधर, मृतक के भाई सुजीत कुमार, ग्रामीण जीतू कुमार, बबलू यादव आदि ने बताया कि उनके साथ अन्य ग्रामीण जब बारात से वापस घर लौट रहे थे। तब सबने कोआड़ी के निकट सड़क के किनारे मृतक के शव को देखा था। लेकिन सभी ग्रामीण कानूनी पचड़े से बचने के लिये शव के निकट जाना उचित नहीं समझा और अपने घर लौट गये। सुरसंड पुलिस से गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर परिजन थाना पहुंचे। मृतक के परिजन द्वारा अस्पताल से शव लेने की प्रक्रिया में व्यस्त रहने के कारण घटना को लेकर समाचार प्रेषित किये जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।