Police Arrest Two Suspects in Attack on Doctor in Deoghar Clinic डॉ. कुंदन पर हमला के आरोप में दो संदिग्ध हिरासत में, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrest Two Suspects in Attack on Doctor in Deoghar Clinic

डॉ. कुंदन पर हमला के आरोप में दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर में एक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 19 अप्रैल को एक दंपति अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर आए थे, लेकिन बच्चे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 25 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. कुंदन पर हमला के आरोप में दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर, प्रतिनिधि नगर के कास्टर टाउन चंपारण कोठी अवस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार के निजि क्लिनिक में डॉक्टर पर हमला मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि दोनों घटना में लिप्त नहीं होने की बात बता रहे हैं। पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि दो व्यक्तियों को मामले में हिरासत में लिया गया है। बता दें कि 19 अप्रैल को दिन के करीब 2 बजे रिखिया थाना क्षेत्र के गौरीगंज गांव निवासी दंपति 8 माह के बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर क्लिनिक पहुंचे थे। दवा लेकर चले गए थे। अचानक रात में बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ने पर क्लिनिक लेकर गए थे। उसी दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। जानकारी डॉक्टर द्वारा परिजनों को देने पर आक्राशित होकर क्लिनिक में हंगामा करने लगे। डॉक्टर ने पूछताछ की तो आक्रोशित भीड़ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपीवहां से भाग निकले थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उधर घटना के बाद डॉ. कुंदन कुमार ने नगर थाना में बबलू राउत और नरेश गोस्वामी समेत 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सभी रिखिया थाना के गौरीगंज गांव के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।