Lawyers End Strike Over Corruption in Tehsil After Bar Association Meeting बार की बैठक के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLawyers End Strike Over Corruption in Tehsil After Bar Association Meeting

बार की बैठक के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता

Amroha News - मंडी धनौरा। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बार एसोसिएशन की बैठक के बाद समाप्त हो गई। 15 दिन से हड़ताल पर चल रहे अधि

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 25 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
बार की बैठक के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बार एसोसिएशन की बैठक के बाद समाप्त हो गई। 15 दिन से हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ता काम पर लौट आए हैं। तहसील के विभिन्न अनुभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे थे। पिछले 15 दिन से तहसील स्थित न्यायालयों में कामकाज ठप पड़ा था। सोमवार को हड़ताल के दौरान वकीलों के बीच आपसी गुटबाजी भी नजर आई थी। जिसके बाद संगठन की बैठक कर निर्णय लिए जाने की बात कही गई। गुरुवार को बार एसोसिएशन की बैठक हुई। मांगों के निस्तारण को लेकर एसडीएम चंद्रकांता द्वारा दिए गए आश्वासन का जिक्र कर सहमति के आधार पर हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी अधिवक्ता काम पर वापस लौट आए। इस दौरान संगठन अध्यक्ष अवधेश त्यागी, महासचिव ओमवीर सैनी, तिलकराज चौहान, अनुज त्रिवेदी, आलोक भारती, प्रदीप अग्रवाल, कमल गुप्ता, अली रफी, सर्वेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।