सैंडिस कंपाउंड की रोजाना तीन बार होगी सफाई, 24 घंटे क्यूआरटी की तैनाती
फोटो भी है..... खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारी

भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साफ-सफाई के लिए नगर निगम की ओर से 24 घंटे 10 सफाईकर्मियों का गैंग (क्यूआरटी) तैनात रहेगा। इसको लेकर निगम की ओर से क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। यह टीम इस आयोजन स्थल पर इसके समापन होने तक कार्यरत रहेगी। जबकि रोजाना तीन बार वहां की सफाई भी करेगी। इसको लेकर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने निर्देश जारी किया है। दरअसल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत चार मई से सैंडिस कंपाउंड में होनी है। इसको लेकर नगर निगम को भी संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सड़कों की रोजाना दो बार होगी सफाई
इसके अलावा निगम की ओर से सफाई का रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। स्टेशन चौक से कचहरी चौक और कचहरी चौक से सैंडिस कंपाउंड तक तक दिन में दो बार सफाई कराई जाएगी। साथ ही वाटर स्प्रिंकल से छिड़काव भी कराया जाएगा। जबकि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए चूना-ब्लीचिंग का भी छिड़काव होगा। इधर, सैंडिंस कंपाउंड में खिलाड़ियों के लिए लॉकर भी बनाया जाएगा। यह जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गई है। वहीं विभाग की ओर से जेनसेट भी लगाया जा रहा है।
सैंडिस में बढ़ाई जा रही मूलभूत सुविधा
इधर, आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले स्थानीय समेत दूसरे प्रदेश के लोगों की सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन स्तर पर मूलभूत सुविधा विस्तार की पहल की जा रही है। सैंडिस परिसर में पूर्व से ही दर्जनों पे एंड यूज टॉयलेट की व्यवस्था उपलब्ध है, जबकि अस्थायी रूप से भी सुविधा बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा स्थानीय होटलों को भी अतिथियों के सत्कार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।