स्कूलों को बीआरसी से पुस्तक ले जाने का निर्देश
भागलपुर में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए मई से नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुस्तकें सभी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच विभाग की ओर से मई से नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया जाना है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से निर्धारित तिथि से सभी बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाना है। स्कूलों में पुस्तक वितरण के लिए सभी बीआरसी में पुस्तक भिजवा दी गई है। स्कूलों को संबंधित बीआरसी से पुस्तक ले लेना है।
इधर, जिला प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने बताया कि दो साल पहले तक विभाग की ओर से स्कूलों तक पुस्तकें पहुंचाई जाती थीं। लेकिन अब बीआरसी से पुस्तक लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से स्कूलों तक पुस्तकें पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर परिवहन शुल्क का भी भुगतान किया जाता है, जबकि जिला स्तर पर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को खुद के परिवहन शुल्क पर पुस्तक ले जाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।