राजगंज जीटी रोड पर कार में लोड 30 पेटी अवैध बियर जब्त
राजगंज पुलिस ने जीटी रोड चालीबंगाल के समीप एक कार से 30 पेटी अवैध बियर जब्त की। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने किया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अवैध शराब के...

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार की रात जीटी रोड चालीबंगाल के समीप एक कार समेत 30 पेटी अवैध बियर जब्त किया है। छापामारी का नेतृत्व राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अवैध शराब खरीद बिक्री व परिवहन का मामला दर्ज किया है। तीनों कारोबार संजय कुमार पिता गोवर्धन राम, सोनू कुमार पिता बाल गोविंद राम, सुमित गुप्ता पिता सागरमल गुप्ता सभी ईसरी बाजार निमियाघाट थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं। बताते हैं कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक टाटा टियागो वाहन संख्या जे एच 10 बीयू 8815 पर अवैध शराब लोड कर जीटी रोड के रास्ते ईसरी बाजार ले जाया जा रहा है। पुलिस ने चलीबांग्ला जीटी रोड पर नाका लगाकर उक्त वाहन को रोका। इस दौरान उस पर सवार तीन लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त कार की तलाशी ली तो उसमें फाइब थाउजैंट बियरो के 24 पेटी बोतल व 6 पेटी केन बियर पे बियर समेत तीनों लोगों के आधार कार्ड मोबाइल आदि सामान जब्त किया। जब्त सामानों को पुलिस थाना ले आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।