पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के बिंदेश्वरी पीजी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पोषण का महत्व बताया गया, जिसमें संतुलित आहार और कुपोषण की समस्या पर चर्चा की गई। डॉ...

अम्बेडकरनगर। बिंदेश्वरी पीजी कॉलेज बरधा भिउरा में गुरुवार को एनएसएस इकाई ने पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता भाटिया एवं महेन्द्र कुमार ने की। छात्र और छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में रक्तिका यादव, अंचल यादव एवं नीतू यादव ने पोषण का महत्व बताया। संतुलित आहार, कुपोषण की समस्या तथा स्वस्थ जीवन शैली में पोषण की भूमिका की जानकारी दी। डॉ पूनम वर्मा एवं अंजू श्रीवास्तव की उपस्थिति में एनएसएस का पोषण पखवाड़ा न विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया। साथ ही समाज के हित में संदेश भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।