Mysterious Body of Unknown Youth Found Near Moteshwar Nath Temple in Pipraich फरेन नाले में अज्ञात युवक का शव मिला, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMysterious Body of Unknown Youth Found Near Moteshwar Nath Temple in Pipraich

फरेन नाले में अज्ञात युवक का शव मिला

Gorakhpur News - पिपराइच में मोटेश्वर नाथ मंदिर के पास फरेन नाला में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, जिसके चेहरे और गले पर जख्म थे। युवक की जीभ बाहर निकली थी और उसके बाएं हाथ का पंजा कटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
फरेन नाले में अज्ञात युवक का शव मिला

पिपराइच। पिपराइच थाना क्षेत्र के मोटेश्वर नाथ मन्दिर ताजपिपरा के पास फरेन नाला में गुरुवार की शाम अज्ञात युवक का शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान न होने पर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताजपिपरा मन्दिर के बगल में फरेन नाला है। लोगों ने बताया कि शव देखने से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की जीभ बाहर निकली थी, गले व चेहरे पर जख्म मिला। काले रंग की पैंट व चेकदार काले रंग की शर्ट पहन रखा था।

मृतक के बाएं हाथ का पंजा कटा था और दाएं पर किसी देवता का टैटू और राधेश्याम गोदना से लिखा था। एसएसआई अजित चौबे ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का मानना है कि युवक शौच करने आया होगा और फिसल कर पानी में गिरने से मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।