Unauthorized Nurses Caught at Mayaganj Hospital Staff Nurse Under Investigation नर्स को शोकॉज जारी, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUnauthorized Nurses Caught at Mayaganj Hospital Staff Nurse Under Investigation

नर्स को शोकॉज जारी, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दो बाहरी नर्सें अनधिकृत रूप से पकड़ी गईं। अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ नर्स सीता कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले की जांच के लिए एक नई जांच कमेटी का गठन किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
नर्स को शोकॉज जारी, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता अनधिकृत रूप से मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पकड़ी गई दो बाहरी नर्सें भले ही पुलिसिया गिरफ्त से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से छूट गई हो। लेकिन इन दोनों नर्सों से काम पर लगाने का आरोप झेल रही मेडिसिन विभाग की स्टाफ नर्स सीता कुमारी जांच के दायरे में आ गई हैं। मायागंज अस्पताल प्रशासन ने जहां गुरुवार को स्टाफ नर्स सीता कुमारी को शोकॉज थमाते हुए 48 घंटे यानी शनिवार तक स्पष्टीकरण मांगा है तो वहीं इस मामले में अब एक नई जांच कमेटी गठन का निर्णय हो गया है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच को लेकर शुक्रवार को एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें तीन वरीय चिकित्सकों को बतौर जांच पदाधिकारी रखा जाएगा। इस कमेटी को पता करना होगा कि आखिर ये खेल सिर्फ दोनों ही नर्सों तक ही सीमित था कि अभी अस्पताल में कहां-कहां खेल हो रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि अलीगंज निवासी शिवानी कुमारी व अंजली कुमारी मेडिसिन विभाग के इंडोर में मरीजों का दवा-इंजेक्शन देने के दौरान पकड़ी गई थी। इन दोनों ने लिखित रूप से कहा है कि इन्हें नर्सिंग के काम पर स्टाफ नर्स सीता कुमारी ने लगवाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।