कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
दरभंगा में भाकपा (माले)-इंसाफ मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, जो पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए था। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पीएम मोदी के बयान की सराहना की, जिसमें...

दरभंगा। पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने को लेकर गुरुवार को भाकपा (माले)-इंसाफ मंच के बैनर तले कैंडल मार्च निकला गया। मार्च पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय टावर पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, विनोद सिंह, मो. जमालुद्दीन, उमेश साह, देवेंद्र कुमार, राम विलास मंडल, कामेश्वर पासवान, नगीना देवी, ऑल इंडिया दुसाध एकता मंच के राष्ट्रीय नेता बीरेंद्र पासवान आदि थे। मिथिला से चेतावनी मिलना महत्वपूर्ण : सांसद
दरभंगा। पाकस्तिान परस्त आतंकवाद को मिथिला की धरती से पीएम मोदी ने जिस तरह से चेतावनी दी है, उससे मिथिलावासियों के साथ संपूर्ण देशवासियों का सीना गर्व से ऊंचा हुआ है। पीएम के संबोधन में जिस तरह देश की अस्मिता, गरिमा तथा संप्रभुता के सम्मान की चर्चा की गई है वह देश सौ करोड़ देशवासियों के गर्व का विषय है। ये बातें गुरुवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हुई नर्मिम हत्या से भारत ही नहीं, वश्वि स्तर पर मानवता कलंकित हुई है। इसके लिए दोषी आतंकी संगठनों को कठोर दंड मिलना तय है।
मुंहतोड़ जवाब देगा भारत : डॉ. धर्मशीला
दरभंगा। बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कहा सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा। जो लोग भारत के उत्थान से डरते हैं, उन्हें हमेशा की तरह मुंह की खानी पड़ेगी। नर्दिोष लोगों की जान चली गई। कश्मीर में आतंकियों ने जो किया है, उसे देखकर पूरा वश्वि हैरान है। हम प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं कि वे इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।