पहलगाम हमले के विरोध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने मौन जुलूस निकाला
फोटो भी है भागलपुर, वरीय संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा

भागलपुर, वरीय संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की तरफ से शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकोष्ठ में शामिल पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से सड़क तक मौन जुलूस भी निकाला। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि आतंकी हमले ने जम्मू-कश्मीर में अमन चैन को भंग करने की कोशिश की है। शोकसभा और मौन जुलूस के दौरान प्रफुल्ल चंद्र राही, प्रदेश सह संयोजक भोला कुमार मंडल, कटिहार जिला प्रभारी जयप्रकाश यादव, डीबीए के पूर्व अध्यक्ष जयकरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष निरंजन के अलावा चंदन कर्ण, मुक्ति प्रसाद सिंह, राहुल तोमर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।