6 Lakh Rupees Worth of Goods Stolen from Motihari Warehouse Suspect Arrested गोदाम से 6 लाख रुपए के समान की चोरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari News6 Lakh Rupees Worth of Goods Stolen from Motihari Warehouse Suspect Arrested

गोदाम से 6 लाख रुपए के समान की चोरी

मोतिहारी के जानपुल चौक पर स्थित एक दुकान के गोदाम से 6 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी, सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। CCTV फुटेज के आधार पर सुमित की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 25 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
गोदाम से 6 लाख रुपए के समान की चोरी

मोतिहारी, निसं। शहर के जानपुल चौक के समीप स्थित एक दुकान के गोदाम से 6 लाख रुपए के समान की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के जानपुल निवासी सुमित कुमार है। मामले में नगर थाना क्षेत्र के दारोगा टोला वार्ड संख्या 4 निवासी असेसर साह के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें सुमित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमला गांव निवासी सोनू चौहान, छोटू कुमार, छतौनी निवासी निखिल कुमार व सागर कुमार को आरोपित किया गया है। कहा है कि जानपुल चौक पर उसकी दुकान है। दुकान के सामने ही उसका गोदाम भी है। करीब तीन माह से उसकी दुकान में चोरी हो रही थी। इसकी आशंका उसे होने लगी थी। जिसको लेकर उसने सीसीटीवी कैमरा लगाया। इस दौरान चोरी करते वीडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया। कैमरा में रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर गोदाम से चोरी करनेवाले सुमित कुमार की पहचान की गई। गुरुवार को उसके गोदाम में घुसकर चोरी करते सुमित दिखाई दिया। इसके आधार पर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित सुमित कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।