कांटे के मुकाबले में यूपी को हराकर हरियाणा ने जीती हैंडबॉल चैम्पियनशिप
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ, जिसमें हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को एक गोल के अंतर से हराया। हरियाणा ने 25 गोल किए, जबकि उत्तर प्रदेश ने 24 गोल दागे। महाराष्ट्र ने...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के हवाई पट्टी पर चल रही 47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को हुआ। कांटे की टक्कर में जीत हरियाणा के हाथ लगी। उसने उत्तर प्रदेश को एक गोल के अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। महाराष्ट्र को तीसरे और गुजरात को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बाद में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ओमान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम का गठन करने के लिए अकबरपुर स्थित हवाई पट्टी पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की बीते दिनों शुरुआत हुई थी। इसमें कुल 32 टीमों ने भागीदारी की। गुरुवार को फाइनल मुकाबला हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। उम्मीद के अनुसार ही दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई। उतार चढ़ाव वाले इस मैच में आखिरकार हरियाणा ने एक गोल के अंतर से चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। हरियाणा की टीम ने 25 गोल किए, जबकि कड़ा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 24 गोल दागे। तीसरे व चौथे स्थान के लिए महाराष्ट्र व गुजरात के बीच मुकाबला हुआ। कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र ने जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर कब्जा किया, जबकि गुजरात को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बाद में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली हरियाणा की टीम को एक लाख 80 हजार का चेक, जबकि सिल्वर मेडल हासिल करने वाली उपविजेता उत्तर प्रदेश की टीम को एक लाख 26 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। महाराष्ट्र व गुजरात की टीम को 90-90 हजार रुपए का चेक सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।