Jammu Kashmir Terror Attack Groom Joins Candle March to Honor Victims बारात रोककर कैंडल मार्च में शामिल हुआ दूल्हा, दी श्रद्धांजलि, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsJammu Kashmir Terror Attack Groom Joins Candle March to Honor Victims

बारात रोककर कैंडल मार्च में शामिल हुआ दूल्हा, दी श्रद्धांजलि

Amroha News - अमरोहा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए शहर के लोगों ने अटल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांज

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 25 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बारात रोककर कैंडल मार्च में शामिल हुआ दूल्हा, दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए शहर के लोगों ने अटल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक दूल्हा अपनी बारात रोक कर कैंडल मार्च में शामिल हुआ। अटल चौक पर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि अमरोहा निवासी डा.भूपेंद्र सिंह की बुधवार को शादी थी। वह अपनी बारात लेकर अतरासी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल जा रहे थे। इसी दौरान आवास विकास कालोनी स्थित अटल चौक पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा था। दूल्हा बने डा.भूपेंद्र सिंह यहां कार से उतर कर कैंडल मार्च में शामिल हुए। अटल चौक पर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद भूपेंद्र सिंह अपने शादी समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं दूल्हे की देश भक्ति को देख लोगों ने अपने मोबाइल से उसकी तस्वीर लेते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।