मारपीट में 31 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Rampur News - जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प हुई, जिसमें तीन महिलाओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना...

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले धारदार हथियार एवं लाठी डंडो में दोनो ओर की तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल होने के मामलें में पुलिस ने दोनों पक्षों के ग्यारह लोगो को नामजद कर बीस अज्ञात लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को नगर के मौहल्ला चक स्वार निवासी भगवत सरन सैनी पुत्र पाल सिंह एवं गांव भगवंत नगर निवासी बागराम पुत्र देशराज पड़ोसी खेत मिलान है। बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे और दोनो और से चले धारदार हथियार एवं लाठी डंडो में बागराम समेत छिंदर कोर, विंदर पाल, सुमन, राकेश और उषा और दूसरे पक्ष के भगवत सरन सैनी, दिनेश सैनी, दुर्गा देवी, ओमप्रकाश, इकबाल घायल हो गए थे़। पुलिस ने देररात तहरीर मिलने पर एक दुसरे पक्ष के ग्यारह लोगो को नामजद कर बीस अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।