बोले पूर्व सैनिक अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया
Firozabad News - जसराना में आतंकियों ने पहलगाम में 26 लोगों को उनके मजहब पूछकर हत्या की है। पूर्व सैनिकों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिसमें आतंकियों को सख्त सबक सिखाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।...

जसराना। पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने 26 लोगों को उनका मजहब पूछकर मार गिराया है यह कायराना हरकत है। इस नाकाप हरकत का जवाब सरकार को देना होगा। पाकिस्तान आतंकियों को जब तक सरकार मार गिरा नहीं देती लोगों को भी चैन नहीं आएगा। इस समय देश में गुस्सा व्याप्त है और आतंकी यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि घाटी में अब शांति नहीं है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इन आतंकियों को मार गिराकर उनको सबक सिखाना होगा ताकि आगे वे फिर से ऐसी नापाक हरकत नहीं कर पाएं। भूतपूर्व सैनिक भगवान सिंह का कहना है कि इजरायल की तर्ज पर कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकी भविष्य में सिर उठाने का साहस न कर सकें। कश्मीर में आतंक के खिलाफ युद्ध का खासा आतंकियों को मार गिराने के लिए अब सुसाइड ड्रोन के इस्तेमाल के विकल्प तलाशने के साथ सीमा पर लगातार सीमित सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए।
भूतपूर्व सैनिक हरवीर भाई का कहना है कि षड्यंत्र को अंजाम देने वाले आतंकियों को अब पहले मार गिराना जरूरी है। खुफिया नेटवर्क को और सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि आतंकियों को षड्यंत्र को अंजाम देने से पहले ही उन्हें मार गिराना जरूरी है। इसके लिए बेहतर समन्वय व सुरक्षा कमियों की पहचान कर आतंकियों को मार गिराना होगा।
सेवानिवृत्ति नायब सूबेदार जसबंत सिंह फौजी का कहना है कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या से पूर्व सैनिकों का भी खून खौल रहा है। वह चाहते हैं कि इस बार आतंकियों और उसका पोषण करने वाले पाकिस्तान पर निर्णायक प्रहार हो। चूंकि पाकिस्तान कभी सुधरने वाला नहीं है। उसको भारत को सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले से सबक सिखाने की जरूरत है।
सेवानिवृत्त दलवीर सिंह फौजी का कहना है कि पाकिस्तान आतंक का जनक है। उसे जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर होना और पर्यटकों आना रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उसने पहलगाम में बड़ा आतंकी हमलाकर विश्व को संदेश देने की कोशिश की है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरे नहीं है। अब पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिरना होगा ताकि ये मंसूबे सफल नहीं हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।