धोखाधड़ी में तत्कालीन प्रधान सहित आठ पर केस
Sonbhadra News - सोनभद्र में राबर्ट्सगंज पुलिस ने जमीन का बैनामा लेकर भी उसे बेचने के मामले में ग्राम प्रधान सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उसने लालचन्द्र से जमीन खरीदी थी,...

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने जमीन का बैनामा लेने के बाद भी दूसरे को बेचने के मामले में ग्राम पंचायत बहुअरा के तत्कालीन ग्राम प्रधान सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वाराणसी जिले के बनपुरवा व हालपता बहुअरा निवासी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उसने बहुअरा निवासी लालचन्द्र से जमीन खरीदा था। तब से जमीन पर कब्जा कर जोत कोड करती आ रही है। लेकिन जमीन का खारिज दाखिल नहीं हो पाया था। चूंकि लालचन्द्र का कोई औलाद नही था, लिहाजा विक्री जमीन किसी के नाम जरिए वरासत नामांतरित नहीं हुई। लालचन्द्र किसी को वसीयत भी नहीं लिखी थी। इसी बीच गांव के ही संजय कुमार ने फर्जी तरीके से लालचन्द्र की जमीन अपने नाम से नामांतरित कराकर मन्नी देवी पत्नी छट्ठू, निवासी, नई बस्ती पाण्डेयपुर वाराणसी को बेच दिया। इस फर्जीवाड़े में संजय कुमार, निवासी बहुअरा, अशोक कुमार पटेल, पांडेयपुर, वाराणसी, राजकुमार पटेल, वाराणसी, सोमरी, तत्कालीन ग्राम प्रधान बहुअरा रमाशंकर यादव, द्वारिका प्रसाद, रामनारायण, निवासी बहुअरा व त्रिलोकी, निवासी नदेशर, जिला चंदौली शामिल र्है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।