ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी का खुलासा हुआ
- पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुष आरोपी आभूषण समेत दबोचेज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी का खुलासा हुआज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी का खुलासा हुआज्वैल

टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुष आरोपियों को आभूषण समेत दबोचा है। आरोपियों में तीन उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा का निवासी है। चारों ने बीते 15 अप्रैल को ग्राहक बन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। टनकपुर पुलिस ने बीते 15 अप्रैल को ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चुराने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वैलर्स राजू गुप्ता निवासी कार्की फार्म टनकपुर ने 19 अप्रैल को टनकपुर थाने में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि बीते 15 अप्रैल को उसकी दुकान में कुछ लोगों ने ग्राहक बन कर सोने की एक चेन, एक जोड़ी सोने की बाली और सोने के चार पैंडल चोरी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।