कम्पनियों के कम वेतन देने से कैंपस ड्राइव में नहीं आ रहे अभ्यर्थी
Lucknow News - लखनऊ में आयोजित कैंपस ड्राइव में 1000 पदों के लिए केवल 160 अभ्यर्थी पहुंचे। टाटा मोटर्स ने 124 को जॉब ऑफर दिया, जिसमें से 86 का चयन हुआ। कम वेतन की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या में कमी आई है, क्योंकि...

एक हजार पद के कैंपस ड्राइव में पहुंचे 160 अभ्यर्थी, चयन 86 का हुआ लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
कम्पनियों के कम वेतन देने की वजह से रोजगार मेले में ज्यादा अभ्यर्थी नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित कैंपस ड्राइव में एक हजार पद के लिये सिर्फ 160 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 124 को जॉब ऑफर दिया।
कैंपस ड्राइव हरदोई, बाराबंकी समेत दूसरे जिलों से आए दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 से 15 हजार रुपये में दूसरे प्रदेश में जाकर नौकरी करना काफी मुश्किल है। इतने कम रुपये रहने और खाने में ही खर्च हो जाएंगे। यही वजह है कि कैंपस ड्राइव में अभ्यर्थियों की संख्या में कमी आ रही है। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने टाटा मोटर्स लि. कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कैंपस ड्राइव में आए 160 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पड़ताल में 124 सही पाए गए। साक्षात्कार में 86 का चयन कर जॉब ऑफर दिये। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि लखनऊ में चयनितों को 13060 प्रतिमाह का स्टाईपेण्ड एवं अस्थायी कामगार को 14827 रुपये प्रति माह और पंतनगर में 11558 स्टाईपेण्ड एवं अस्थायी कामगार को 13409 रुपये प्रतिमाह वेतन समेत अन्य सुविधायें मुहैया कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।