School Infrastructure Needs to be Uploaded by Headmasters on E-Education Fund Portal स्कूलों की आवश्यक जरूरत को हेडमास्टर खुद करेंगे अपलोड, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSchool Infrastructure Needs to be Uploaded by Headmasters on E-Education Fund Portal

स्कूलों की आवश्यक जरूरत को हेडमास्टर खुद करेंगे अपलोड

मुजफ्फरपुर में, सभी स्कूल हेडमास्टर को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालयों की आवश्यकताओं को अपलोड करने के लिए 28 अप्रैल से 3 मई तक का समय दिया गया है। इसके तहत चहारदीवारी, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों की आवश्यक जरूरत को हेडमास्टर खुद करेंगे अपलोड

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों की आवश्यक जरूरत को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर हेडमास्टर खुद अपलोड करेंगे। अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी, बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालेंगे। सभी स्कूल हेडमास्टर को 28 अप्रैल से 3 मई तक का समय इसके लिए दिया गया है।

स्कूलों की जरूरत के आधार पर विभाग आधारभूत निगम से काम कराएगा। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को सूची अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। 31 मार्च 2025 के बाद शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तर के सभी विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अपलोड किए गए कार्यों की प्रखंडवार सूची की समीक्षा कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद प्रतिदिन ई-शिक्षा कोष पर अगले सात दिनों के अंदर अपलोड करेंगे। साथ ही, बीएसइआईडीसी, पटना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्य 10 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

इन आधारभूत संरचनाओं का कराना है निर्माण-जीर्णोद्धार

चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय, किचेन स्टोर, पेय जल सुविधा हेतु बोरिंग, मोटर पंप, वाटर टैंक, ड्रिंकिंग वॉटर स्टैंड, प्रयोगशाला (भौतिक, रसायनशास्त्र एवं जीव विज्ञान), आईसीटी लैब के लिये कमरा, स्मार्ट वर्ग कक्ष के लिये कमरा, पुस्तकालय के लिये कमरा, पिंक रूम, बालिका कॉमन रूम, बेंच डेस्क आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।