Begusarai SDM attacked accused trying to snatch mobile too बेगूसराय में एसडीएम पर जानलेवा हमला, मोबाइल भी छीनने की कोशिश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Begusarai SDM attacked accused trying to snatch mobile too

बेगूसराय में एसडीएम पर जानलेवा हमला, मोबाइल भी छीनने की कोशिश

बेगूसराय के सदर एसडीएम पर जानलेवा हमला किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, बेगूसरायThu, 24 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय में एसडीएम पर जानलेवा हमला, मोबाइल भी छीनने की कोशिश

बिहार के बेगूसराय से एसडीएम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। सदर प्रखंड के लरुआरा में पंचायत सरकार भवन बनाने का विरोध होने पर समाधान के लिए पहुंचे सदर एसडीएम राजीव कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही, उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया। यह आरोप लगाते हुए सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार ने 23 अप्रैल को सिंघौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें लरुआरा पंचायत निवासी रूहूल अमीन के 35 वर्षीय पुत्र मो. आरिफ को नामजद अभियुक्त बनाया गया। पुलिस ने आरिफ को पकड़कर न्यायिक हिरासत के माध्यम से जेल भेज दिया।

प्राथमिकी में सदर बीडीओ ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के विरोध के समाधान के लिए पहले एसपी एवं सदर एसडीएम के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। ताकि तय अवधि में निर्माण कार्य पूरा हो सके। लेकिन, कुछ अवांछित ग्रामीणों के विरोध करने पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। इसी बात को लेकर 23 अप्रैल को लरुआरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सदर एसडीएम एवं बीडीओ की अगुवाई में मामले का समाधान के लिए जावेद अख्तर के लरुआरा स्थित डेरा पर बैठक बुलाई गई।

ये भी पढ़ें:शादी का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमले में 6 घायल, 32 लोग गिरफ्तार

मीटिंग में फैसला हो गया था कि सरकार के द्वारा निर्धारित स्थल पर ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा। लेकिन, इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए ठेकेदार को कार्य करने से रोका गया एवं हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों को जब सदर एसडीएम के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक मो. आरिफ ने एसडीएम के साथ अभद्रता की। उसने पहले तो अमर्यादित और अभद्र व्यवहार किया, उसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए एसडीएम का सरकारी मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया।

सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से मो. आरिफ को पकड़कर सिंघौल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही, आरोपि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।