ग्राम न्यायालय में मुकदमे समाप्ति की ओर जिला जज से मिलेगा बार का प्रतिनिधिमंडल
Moradabad News - बिलारी। तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम

तहसील प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम न्यायालय को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि ग्राम न्यायालय में केवल 2 साल तक की सजा वाले मामले पहुंचे थे। जिसमें केवल बिलारी थाने से संबंधित केस ही पहुंच पाए थे। जिसके कारण केसों में सुनवाई के बाद अधिकतर केस समाप्त हो चुके हैं, बाकी समाप्ति की ओर है। ऐसे में ग्राम न्यायालय में कार्य न होने से अधिवक्ता बुरी तरह से परेशान है। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि अन्य थाना क्षेत्र जिसमें कुंदरकी, मैनाठेर, के अलावा सोनकपुर आदि शामिल है,इसकी पत्रावली भी नियम के मुताबिक ग्राम न्यायालय में सुनवाई हेतु भेजी जाए ताकि ग्राम न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए कार्य बढ़ सके। इसको लेकर निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को अधिवक्ता न्याय कार्य से विरत रहेंगे। वही उसी दिन एक प्रतिनिधिमंडल जिला जज मुरादाबाद से मिलेगा ताकि ग्राम न्यायालय में अन्य थाना क्षेत्र की फाइल भी भेजी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।