देसी शराब लदे सीएनजी टेंपू के साथ तस्कर गिरफ्तार
हाजीपुर। नगर संवाददाता सीएनजी पियागो से ले जा रही देसी शराब की खेप पकड़ा गयासीएनजी पियागो से ले जा रही देसी शराब की खेप पकड़ा गयासीएनजी पियागो से ले जा रही देसी शराब की खेप पकड़ा गयासीएनजी पियागो से...

हाजीपुर। नगर संवाददाता औद्योगिक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिलालपुर ढ़ाला के उत्तर सुभई जाने वाले मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान एक सीएनजी टेंपू से 420 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर दिवाकर कुमार, पिता देवेंद्र झा साकिन माइल भैरोपुर थाना बिदुपुर रहने वाला है। इस संबंध में औद्योगिक पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि बीते बुधवार की देर करीब दस बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शराब तस्कर टेंपू से भारी मात्रा में देसी शराब लेकर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती गाड़ी को हिलालपुर से सुभई जाने वाले रास्ते के निकट वाहन जांच के लिए भेज गया। पुलिस ने देखा कि टेंपू चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ। लेकिन चालक के साथ सवार व्यक्ति को सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया। जिस सीएनजी टेंपू में तस्कर के द्वारा बोरा में पॉलीथिन में छुपाकर 420 देसी शराब बरामद किया गया। बरामद देसी शराब, सीएनजी पियागो और गिरफ्तार किया गया शराब तस्कर को थाने पर लाया गया। सीएनजी टेंपू में वाहन चालक के साथ सवार व्यक्ति एवं शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।