Uttar Pradesh and Haryana Border Dispute Resolved with 1287 Pillars सीमा विवाद का होगा स्थायी समाधान, 126 करोड़ रुपये के लगेंगे पिलर, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUttar Pradesh and Haryana Border Dispute Resolved with 1287 Pillars

सीमा विवाद का होगा स्थायी समाधान, 126 करोड़ रुपये के लगेंगे पिलर

Bagpat News - उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच वर्षों से चल रहे सीमा विवाद को अब तकनीकी तरीके से हल किया जा रहा है। 126 करोड़ रुपये की लागत से 1287 पिलर लगाए जाएंगे। ये पिलर सहारनपुर से अलीगढ़ तक 325 किलोमीटर की सीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
सीमा विवाद का होगा स्थायी समाधान, 126 करोड़ रुपये के लगेंगे पिलर

वर्षों से चले आ रहे उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा विवाद को अब तकनीकी तरीके से सुलझाने की तैयारी तेज हो गई है। कुल 126 करोड़ रुपये की लागत से दोनों राज्यों की सीमा को चिन्हित करने के लिए 1287 पिलर लगाए जाएंगे। यह पिलर सहारनपुर से लेकर अलीगढ़ तक की करीब 325 किलोमीटर लंबी सीमा पर लगाए जाएंगे। इनमें से 236 पिलर केवल बागपत जनपद की सीमा में लगाए जाएंगे, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी साबित हो रही है। एडीएम पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पिलर सीमा निर्धारण में पारदर्शिता और स्थायित्व सुनिश्चित करेंगे। इन पिलरों के डिज़ाइन की जिम्मेदारी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थान आईआईटी रुड़की को दी गई है। प्रत्येक पिलर की कुल लंबाई 22 मीटर होगी, जिसमें से 20 मीटर हिस्सा ज़मीन के नीचे मजबूती से गाड़ा जाएगा ताकि कोई इन्हें हटाने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश न कर सके। उन्होंने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा किए गए सैटेलाइट सर्वे के आधार पर स्पष्ट कोऑर्डिनेट तय कर लिए गए हैं और इन्हें संबंधित जिलों के प्रशासन को सौंपा गया है। एडीएम वर्मा के अनुसार, पिलर लगाने का कार्य हरियाणा में पहले ही प्रारंभ हो चुका है और उत्तर प्रदेश में भी इसे शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। पिलर लगाने की इस योजना से न केवल ग्रामीणों के बीच सीमाओं को लेकर फैल रही भ्रांतियां समाप्त होंगी, बल्कि राजस्व और विकास योजनाओं में आ रही तकनीकी अड़चनें भी दूर होंगी। एडीएम ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो वर्षों पुराने विवादों को खत्म कर पारस्परिक समन्वय और शांति को बढ़ावा देगा। एडीएम पंकज वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि पिलर लगाने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी भी संयुक्त निरीक्षण करेंगे।

----------

कोट -

जनपद बागपत में हरियाणा और यूपी सीमा पर 236 पिलर लगाए जाएंगे। पीडब्लूडी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने पिलर लगाए जाने की स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द कार्य को शुरू किया जाएगा।

पंकज वर्मा एडीएम राजस्व एवं वित्त बागपत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।